सुभानपुर से हैरोइन खरीद कर आ रहे ऑटोमोबाइल कम्पनी के पूर्व मैनेजर सहित 2 गिरफ्तार

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 10:18 AM (IST)

जालंधर(वरुण): सी.आई.ए. स्टाफ-1 की पुलिस ने दकोहा में नाके पर रोकी आई-20 कार में सवार ऑटो मोबाइल कम्पनी के  पूर्व मैनेजर समेत उसके साथी को हैरोइन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने माना कि वे सुभानपुर से हैरोइन खरीद कर लाए थे। दोनों व्यक्ति हैरोइन बेचने के साथ-साथ हैरोइन पीने के भी आदी हैं। 

सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज हरमिन्द्र सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर दकोहा में नाकाबंदी दौरान एक आई-20 कार को रोका गया था। गाड़ी चला रहे युवक ने खुद की पहचान गौरव पुत्र परविन्द्र सिंह निवासी अरमान नगर व साथ बैठे युवक की पहचान बंटी सोनकर पुत्र बाबू राम निवासी एकता नगर के रूप में बताई। गाड़ी की तलाशी लेने पर अंदर से 35 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। पूछताछ करने पर पता लगा कि गौरव व बंटी सुभानपुर से हैरोइन खरीद कर लाए थे। गौरव पहले एक ऑटो मोबाइल कम्पनी में मैनेजर था लेकिन अब बाइक की खरीद-फरोख्त का काम कर रहा था। बंटी रामामंडी पुल के नीचे मीट की दुकान चलाता है। पुलिस ने दोनों खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पूछताछ में पता लगेगा कि वे किस व्यक्ति से हैरोइन खरीद कर लाए थे और कहां सप्लाई करनी थी। 

swetha