ठेकों के कारिंदों की मदद से शराब बेच रहा फाइनांसर व टैक्सी ड्राइवर गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 15, 2020 - 11:28 AM (IST)

जालंधर(वरुण): ठेकों के कारिंदों की मदद से सुबह के समय ठेकों से सस्ते भाव में शराब खरीद कर ब्लैक में बेचने वाले फाइनांसर व उसके टैक्सी ड्राइवर साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी टैक्सी में ही शराब लेकर सप्लाई देने जाते थे। सी.आई.ए. स्टाफ-1 ने टैक्सी को भी जब्त किया है जिसमें वह 7 पेटी शराब लेकर सप्लाई देने जा रहे थे।

सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज हरमिन्द्र सिंह सैनी ने बताया कि उनकी टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर बस्ती अड्डा चौक पर नाकाबंदी की थी। इस दौरान एक इंडिगो गाड़ी को रोक कर तलाशी ली गई तो उसमें से 7 पेटी शराब मिली। गाड़ी को दीपक उर्फ दीपू पुत्र मनोहर लाल निवासी धीना चला रहा था, जबकि उसकी साथ फाइनांसर मनी गिल पुत्र रूप लाल निवासी अली मोहल्ला बैठा था। आरोपियों ने माना कि वे सुबह के समय अलग-अलग शराब के ठेकों के कारिंदों से संपर्क कर सस्ते भाव में शराब खरीदते थे और बाद में पक्के ग्राहकों को ब्लैक में बेचा करते थे। अब भी वे शराब की सप्लाई देने के लिए बस्ती अड्डे जा रहे थे। पुलिस ने दोनों खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

swetha