सेना में भर्ती होने आए हरियाणा के 25 युवकों ने होशियारपुर के पते पर बनाए थे जाली दस्तावेज

punjabkesari.in Wednesday, Dec 05, 2018 - 12:31 PM (IST)

जालंधर(सोनू,महेश):  सेना में भर्ती होने के लिए जालंधर कैंट स्थित हैड क्वार्टर में आए हरियाणा राज्य के जींद व हिसार जिलों से संबंधित 25 युवकों ने होशियारपुर के पते पर अपने जाली दस्तावेज बनाए हुए थे, जिसका खुलासा सेना अधिकारियों ने उनके दस्तावेजों (कास्ट सर्टीफिकेट, आधार कार्ड, करैक्टर सर्टीफिकेट, नो क्लेम सर्टीफिकेट व पंजाब रैजीडैंशियल सर्टीफिकेट) की जांच करने पर किया। सभी आरोपियों को थाना कैंट की पुलिस के हवाले कर दिया गया जिसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ आई.पी.सी. की अलग-अलग धाराओं की 5 एफ.आई.आर. दर्ज की हैं और हर एफ.आई.आर. में 5-5 आरोपियों को शामिल किया गया है। इससे पहले भी थाना कैंट की पुलिस  10वीं के जाली सर्टीफिकेट दिखाकर सेना में भर्ती होने आए 2 युवकों पर केस दर्ज कर चुकी है। एस.एच.ओ. कैंट सुखदेव सिंह औलख ने बताया कि पुलिस ने सभी आरोपियों को माननीय अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
 

इससे पहले सिविल अस्पताल जालंधर से उन सभी का मैडीकल भी करवाया गया। उनकी पहचान संदीप पुत्र रणदीप, अनिल पुत्र अजमेर, सोनू पुत्र प्रेम सिंह, अनिल पुत्र रघबीर, संदीप पुत्र बृज लाल, लवी पुत्र मोहिन्द्र, साहिल पुत्र संदीप, संदीप पुत्र रोशन लाल, सतपाल पुत्र कृष्ण कुमार, संदीप पुत्र राजेन्द्र, रविन्द्र पुत्र सुनील, राजीव पुत्र जिंदा सिंह, विकास पुत्र सतीश कुमार, संदीप पुत्र कृष्ण लाल, सुमित पुत्र सुखबीर, अमन पुत्र राजेन्द्र, विष्णु पुत्र जोगिन्द्र, सोनू पुत्र सतबीर, प्रधीद पुत्र सुच्चा, विक्रम पुत्र उमेध, अजमेर पुत्र रामवीर, सोनू पुत्र लाल चंद,  जितेन्द्र पुत्र कृष्ण लाल, अस्लम पुत्र दिलेर इत्यादि के रूप में हुई है। 
 

उन्होंने पूछताछ में बताया कि वे हिसार के स्टेडियम में प्रैक्टिस करने के लिए जाते थे, वहीं पर उनकी मुलाकात रामेश नामक व्यक्ति से हुई। उसने ही उनके जाली दस्तावेज तैयार किए हैं। वह रमेश का पता नहीं जानते  हैं। इंस्पैक्टर सुखदेव सिंह औलख ने कहा कि जाली दस्तावेज तैयार करने वाले रमेश की गिरफ्तारी के लिए पुलिस हिसार, जींद व अन्य स्थानों पर रेड करने जाएगी।

swetha