नशीले कैप्सूल बेचने जा रहे 2 काबू, मुख्य तस्कर भी गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Sep 19, 2019 - 08:48 AM (IST)

जालंधर: बेचने के लिए नशीले कैप्सूल ले जा रहे 2 युवकों को थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद उन्हें कैप्सूल बेचने वाले मुख्य तस्कर को भी काबू कर लिया गया। आरोपियों से 450 नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। तीनों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। 

थाना भार्गव कैंप के प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. विजय कुमार ने गुप्त सूचना पर 13 नंबर गली अवतार नगर के पास नाका लगाया था। इस दौरान पैदल आ रहे युवकों ने पुलिस टीम को देख कर हाथ में पकड़ा लिफाफा रोड पर फैंक दिया। पुलिस टीम ने शक पडऩे पर दोनों युवकों को काबू करके फैंके गए लिफाफे को खोला तो उसमें से 450 नशीले कैप्सूल बरामद हुए। उक्त पकड़े गए आरोपियों की पहचान चेतन उर्फ लंबू पुत्र हरबंस लाल व सतपाल उर्फ शेरू पुत्र दया राम निवासी भार्गव कैंप के रूप में हुई। पूछताछ में पता लगा कि उन्होंने महेंद्र पाल पुत्र बनारसी दास निवासी भार्गव कैंप से कैप्सूल खरीदे थे। पुलिस टीम ने महेंद्र के घर रेड करके उसे भी काबू कर लिया। उक्त तस्कर के खिलाफ पहले भी नशा बेचने का केस दर्ज है। तीनों के खिलाफ केस दर्ज करके पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। 

swetha