दोनों पत्नियों के साथ करता था शराब और टीकों की तस्करी, तीनों काबू

punjabkesari.in Saturday, May 18, 2019 - 11:13 AM (IST)

जालंधर(शौरी): थाना फिल्लौर की पुलिस ने डी.एस.पी. फिल्लौर तथा एस.एच.ओ. प्रेम सिंह के नेतृत्व में एक व्यक्ति व उसकी दोनों पत्नियों को अवैध शराब व नशीले टीकों के साथ काबू किया है। हैरानी वाली बात यह है कि शराब शौचालय में बने बंकर में छुपा कर रखी गई थी और यह शराब लोकसभा चुनाव दौरान बांटी जानी थी।

डी.एस.पी. दविंदर कुमार अत्री ने बताया कि अपरा चौकी में तैनात सब इंस्पैक्टर सुखदेव सिंह ने विशेष चैकिंग के तहत गांव शोकरां सरकारी स्कूल के पास नाका लगा रखा था। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि गांव का रहने वाला रमन कुमार उर्फ मुन्ना पुत्र स्व. हरि कृष्ण निवासी शोकरां व उसकी दोनों पत्नियां सर्बजीत कौर व परमजीत कौर शराब तस्करी का धंधा काफी समय से कर रही हैं। आरोपियों ने अपने घर के बाथरूम के भीतर बनाए बंकर में शराब की पेटियां छुपा कर रखी हैं तथा उक्त शराब लोकसभा चुनावों में बांटी जानी है, पुलिस ने तुरंत रमन के घर महिला पुलिस साथ छापेमारी की तो आरोपी रमन व उसकी दोनों पत्नियां अवैध शराब की पेटियां बंकर में रख रही थीं।पुलिस ने बंकर से 40 पेटी अवैध शराब, 100 टीके नशे के व 80 खाली डिब्बे बरामद किए। पुलिस ने केस दर्ज कर तीनों को गिरफ्तार कर लिया है। 

swetha