करतारपुर से हैरोइन लाकर जालंधर में बेचने वाले को पुलिस ने पकड़ा

punjabkesari.in Thursday, Jan 10, 2019 - 09:14 AM (IST)

जालंधर(शौरी): महानगर में पुलिस कमिश्ररेट की सख्ती के चलते अब नशा तस्करों को नशा लेने के लिए देहात इलाके में जाना पड़ रहा है। थाना भार्गव कैंप की पुलिस ने एक ऐसे ही व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जोकि करतारपुर इलाके से नशा लेकर जालंधर में बेच कर कमाई करता था। 

पुलिस ने आरोपी अशोक कुमार पुत्र बिहारी लाल निवासी भार्गव कैंप से 5 ग्राम हैरोइन बरामद कर उसके खिलाफ केस दर्ज किया है।  थाना भार्गव कैंप के एस.एच.ओ. बलजिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने सूचना के आधार पर भार्गव कैंप के आजाद नगर में नाकेबंदी के दौरान अशोक कुमार को गिरफ्तार किया है। जांच में पता चला है कि आरोपी करतारपुर से करीब 3 हजार रुपए प्रति ग्राम हैरोइन खरीदकर करीब 4000 से 4500 रुपए में बेचता था। एस.एच.ओ. बलजिंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने एक और मामले में अवैध शराब की तस्करी करने वाले सुरिन्द्र उर्फ छिंदी पुत्र लाल चंद्र निवासी भार्गव कैंप को मॉडल हाऊस रोड पर नाकेबंदी के दौरान 12 अवैध शराब की बोतलों के साथ गिरफ्तार किया है। 

swetha