चैकिंग के लिए अचानक गाड़ी के आगे आया हैड कांस्टेबल, गाड़ी ने रौंदा

punjabkesari.in Monday, Apr 22, 2019 - 08:15 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): माडल टाऊन गीता मंदिर के बाहर चैकिंग दौरान गाड़ी को रोकने के चक्कर में आगे आए हैड कांस्टेबल को गाड़ी ने रौंद दिया। हादसे में गाड़ी की चपेट में आए हैड कांस्टेबल की टांग टूट गई। थाना-6 के प्रभारी बेअंत जुनेजा ने बताया कि पी.ए.पी. में तैनात हैड कांस्टेबल बलबीर सिंह की गीता मंदिर के बाहर नाके पर ड्यूटी लगी थी। रविवार देर शाम बलबीर सिंह गाडिय़ों की चैकिंग कर रहे थे। इस दौरान बलबीर सिंह एक गाड़ी को रोकने के लिए जैसे ही आगे आया तो कार के ड्राइवर से गाड़ी की ब्रेक नहीं लगी और बलबीर सिंह गाड़ी की चपेट में आ गए। 

आनन-फानन में गाड़ी के ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और बलबीर सिंह को गाड़ी में डाल कर निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। हादसे में बलबीर सिंह की टांग फ्रैक्चर हो गई है। इंस्पैक्टर बेअंत जुनेजा का कहना है कि यह मात्र हादसा था, जबकि कार सवारों ने खुद ही बलबीर सिंह को निजी अस्पताल में दाखिल करवाया। बलबीर सिंह ने भी कोई कार्रवाई करने से इंकार कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Recommended News

Related News