आर्मी में नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी मारने वाले की तलाश में रेड
punjabkesari.in Saturday, Jul 20, 2019 - 08:43 AM (IST)

जालंधर(वरुण): आर्मी में लोअर डिविजनल क्लर्क की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 3 लाख रुपए की ठगी मारने वाले आरोपी विशाल अग्रवाल की तलाश में थाना 3 की पुलिस ने जंडूसिंघा रोड पर स्थित एक वाटर पार्क की कैंटीन में रेड की। कैंटीन में विशाल अग्रवाल नहीं मिला जिसके बाद थाना 3 की पुलिस खाली हाथ लौट आई। यह कैंटीन उसी की बताई जा रही है। सूत्रों की मानें तो विशाल अग्रवाल पुत्र नरिंदर अग्रवाल दुल्ला निवासी लक्ष्मीपुरा अपने करीबी रिश्तेदार के घर में बैठा हुआ है।
विशाल अग्रवाल ने 2017 में गोबिंदगढ़ मोहल्ला के रहने वाले हर्षल कपूर पुत्र नरेश कपूर को आर्मी में लोअर डिविजनल क्लर्क की नौकरी दिलाने का दावा किया था। विशाल ने हर्षल से कुल 6 लाख रुपए की मांग की थी जिस पर उसे आधी रकम दे दी गई थी, लेकिन रिजल्ट आने पर जब हर्षल का नाम नहीं आया तो विशाल अग्रवाल टालमटोल करने लगा। ऐसे में पीड़ित पक्ष ने पुलिस में शिकायत दी तो पुलिस ने आरोपी विशाल पुत्र नरिंदर दुल्ला अग्रवाल निवासी लक्ष्मीपुरा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया था।