10 दिन पहले जेल से आए निक्का के घर पुलिस की रेड

punjabkesari.in Tuesday, Dec 10, 2019 - 09:40 AM (IST)

जालंधर(महेश): 10 दिन पहले जेल से आए निक्का पुत्र नरेश निवासी कच्चा मोहल्ला दीप नगर के घर में थाना कैंट की पुलिस ने रेड की और घर की तलाशी लेते हुए बाक्स बैड में रखी हुई 36 बोतलें अवैध शराब मार्का पंजाब कैश की बरामद कीं।

जालंधर कैंट के ए.सी.पी. मेजर सिंह ढड्डा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जेल से बाहर आने के बाद निक्का ने फिर से अवैध शराब की तस्करी करनी शुरू कर दी है जिस पर एस.एच.ओ. जालंधर कैंट के नेतृत्व में ए.एस.आई. कुलदीप सिंह ने पुलिस पार्टी समेत निक्का के घर में रेड की और निक्का को उक्त शराब समेत रंगे हाथों काबू कर लिया। ए.सी.पी. मेजर सिंह ने बताया कि जांच में पता चला है कि निक्का पर 15 के करीब आबकारी एक्ट के केस अलग-अलग थानों में दर्ज हैं जिनमें से 9 केसों में उसे सजा भी हो चुकी है। उसके खिलाफ एक और केस थाना कैंट में दर्ज कर लिया गया है। पुलिस उससे और पूछताछ कर रही है। निक्का 24 जुलाई 2018 को जेल गया था और कुछ दिन पहले ही बाहर आया। आते ही उसने फिर गैर-कानूनी धंधों को अंजाम देना शुरू कर दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News