NRI की कोठी में जुआ खेल रहे प्रॉपर्टी डीलर, सैलून मालिक, फुटवियर शोरूम के ऑनर सहित 11 गिरफ्तार

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 11:34 AM (IST)

जालंधर(वरुण): सी.आई.ए. स्टाफ-1 की पुलिस ने न्यू अमर दास कालोनी की गली नंबर-3 में एक एन.आर.आई. की कोठी में रेड कर हाई प्रोफाइल जुए के अड्डे का पर्दाफाश किया है। गिरफ्तार जुआरियों में से ज्यादातर जालंधर व अमृतसर के प्रॉपर्टी डीलर हैं, जबकि इनमें अमृतसरी कुल्चे की दुकान चलाने वाले से लेकर फुटवियर शोरूम का मालिक व सैलून मालिक भी शामिल हैं। आरोपियों से सी.आई.ए. की टीम ने 19 लाख 82 हजार रुपए और 4 पिस्टल/रिवॉल्वर भी बरामद किए हैं, जिनके लाइसैंस मौके पर मौजूद नहीं थे। इसके  अलावा पुलिस ने जुआरियों की 5 लग्जरी गाडिय़ां भी जब्त की हैं। इनमें से एक ऐसा भी आरोपी है जिसका भाई कुछ समय पहले ही कोरोना वायरस की जंग को जीतकर वापस घर लौटा था। 

पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि वीरवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर सी.आई.ए. स्टाफ के इंचार्ज हरमिंद्र सिंह सैनी ने अपनी टीम के साथ मिलकर न्यू अमर दास कालोनी गली नंबर-3 में स्थित एन.आर.आई. की कोठी में रेड की थी। कोठी के अंदर 11 लोग जुआ खेल रहे थे। सभी आरोपियों को पुलिस ने काबू कर लिया। जुआरियों की पहचान सुच्चा सिंह पुत्र गुरबक्श सिंह निवासी दयालपुर, संदीप शर्मा पुत्र सुरिंद्र शर्मा निवासी मि_ा बाजार, विशाल भल्ला पुत्र जगदीश भल्ला निवासी बाबियां कटड़ा दुल्ले अमृतसर, मोहित पुत्र सुभाष निवासी लोहगढ़ चौक अमृतसर, रिक्की पुत्र हेमंत निवासी हजात नगर, 100 फुटी रोड अमृतसर, दविंद्र उर्फ डी.सी. पुत्र जोङ्क्षगद्र पाल निवासी रेलवे रोड आदमपुर, कमल पुत्र सुच्चा सिंह निवासी न्यू अनमोल एंक्लेव अमृतसर, मनोहर लाल पुत्र सुरिंद्र पाल निवासी राम बाग कोट आत्मा सिंह नगर अमृतसर, भानू पुत्र रमेश कुमार निवासी अमृतसर, कौशल पुत्र राज कुमार निवासी राम बाग कोट आत्मा सिंह नगर अमृतसर व प्रवीण कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी खरास वाली गली अमृतसर के रूप में हुई है।

उक्त लोग जिस कमरे में बैठकर जुआ खेल रहे थे, वहां से 32 बोर के 3 रिवॉल्वर, 1 पिस्टल, 2 मैगजीनें व गोलियां भी मिली हैं। जिन लोगों से हथियार बरामद हुए उनमें से किसी के पास भी आम्र्स लाइसैंस नहीं था। कमरे से पुलिस को 19 लाख 82 हजार रुपए व 2 पैकेट ताश के बरामद हुए। हथियारों को लेकर जब पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो पता लगा कि संदीप शर्मा के पास से जो वैपन मिला, वह उसके दोस्त जोङ्क्षगद्र पुत्र कृष्ण लाल निवासी मोहल्ला करार खां का है, जो पहले तो वहां पर मौजूद था, लेकिन रेड से पहले वह खाने-पीने का सामान लेने के लिए बाहर चला गया था। 

इसके अलावा कमल से बरामद पिस्टल उसके दोस्त राजीव पुत्र सतपाल निवासी राम तीर्थ अमृतसर की है। सुच्चा सिंह व मनोहर लाल से भी 32-32 बोर के 2 रिवॉल्वर मिले हैं। जिस कोठी में ये लोग जुआ खेल रहे थे, वह शाहकोट के एक एन.आर.आई. की है, जिसे प्रॉपर्टी डीलर का काम करने वाले सुच्चा सिंह व जालंधर के प्रॉपर्टी डीलर संदीप शर्मा ने एन.आर.आई. को बेचा था, लेकिन कोठी की चाबियां उन्हीं के पास थीं। सभी आरोपियों के खिलाफ थाना नं.-1 में धारा-188, 3 एपीडैमिक डिजीज एक्ट-1897, डिजास्टर मैनेजमैंट एक्ट-2005, आम्र्स एक्ट व गैंबङ्क्षलग एक्ट के अधीन केस दर्ज किया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News