ड्रग्स छिपा कर विदेश भेजने वाले गिरोह के चारों आरोपी पुलिस रिमांड पर

punjabkesari.in Tuesday, Jun 19, 2018 - 09:46 AM (IST)

जालंधर (वरुण, भारद्वाज): लंगर तैयार करने के लिए कनाडा भेजे जाने वाली कड़ाहियों में ड्रग्स छिपाकर भेजने वाले गिरोह के 4 सदस्यों को काऊंटर इंटैलीजैंस ने 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस के हाथ कुछ मोबाइल नंबर भी लगे हैं जिनकी जांच की जा रही है। काऊंटर इंटैलीजैंस की टीम इस गिरोह से जुड़े अन्य सदस्यों की पहचान करने में जुटी है। पुलिस के हाथ मोबाइल नंबर भी गिरोह के सदस्यों लगे हैं लेकिन अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की जा रही।

गिरोह के किंगपिन कमलजीत सिंह (मूल निवासी फिल्लौर) हाल निवासी टोरंटो (कनाडा) को भी काऊंटर इंटैलीजैंस की टीम किसी तरह भारत में लाने की तैयारी में है। बता दें कि काऊंटर इंटैलीजैंस की टीम ने जंडूसिंघा में 2 लग्जरी कारों में सवार दविंदर निरवाला, देव अजीत सिंह निवासी जैतेवाली, त्रिलोक सिंह, गुरबख्श सिंह निवासी काठे होशियारपुर को गिरफ्तार किया था जो फर्जी आई.डी. पर लंगर तैयार करने वाली कड़ाहियों में 4.75 किलो कैटामाइन व 6 किलो अफीम कनाडा भेजने की फिराक में थे। 

Anjna