भार्गव कैंप में पुलिस ने की सर्च, संदिग्ध के घरों की तलाशी ली

punjabkesari.in Tuesday, Sep 10, 2019 - 03:01 PM (IST)

जालंधर(शौरी): थाना भार्गव कैंप के एस.एच.ओ. सुखदेव सिंह के नेतृत्व में पुलिस फोर्स ने भार्गव कैंप में सर्च अभियान चलाया जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने 60 ग्राम चरस बरामद की। एस.एच.ओ. ने युवाओं से कहा कि वे नशे के दलदल से दूर रहें और नशा करने वालों की संगत भी न करें। यदि कोई उन्हें नशा करने को कहता है तो ऐसे दोस्त का साथ छोड़ कर पुलिस को सूचित करें। उन्होंने लोगों को नशा न करने की शपथ भी दिलवाई। हालांकि पुलिस ने सर्च के दौरान धर्मपाल उर्फ धम्मा पुत्र कर्म चंद्र निवासी भार्गव कैम्प को 60 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि आरोपी नशा तस्करी करने का धंधा करता है। 

चोरी की मोटरसाइकिल सहित एक धरा-
एस.एच.ओ. ने बताया कि इसी तरह माता रानी चौक माडल हाऊस के पास पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान इन्द्रजीत सिंह पुत्र बलजीत सिंह निवासी राजा गार्डन को गिरफ्तार किया है। उक्त आरोपी से चोरी का मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है।

Edited By

Sunita sarangal