कपिल शर्मा को ट्रेस करने में छूट रहे पुलिस के पसीने

punjabkesari.in Wednesday, Oct 09, 2019 - 10:25 AM (IST)

जालंधर(कमलेश): लोगों को विदेश भेजने के नाम पर उनके साथ करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले ट्रैवल एजैंट कपिल शर्मा को ट्रेस करने में जालंधर पुलिस के पसीने छूट रहे हैं।

गौरतलब है कि आरोपी के खिलाफ बारादरी थाने में 30 से अधिक मामले दर्ज हो चुके हैं। हैरानी की बात यह है कि इस वर्ष बारादरी थाने में दर्ज हुए केसों में चौथा केस ऐसा है जिसमें सभी केस कपिल शर्मा के खिलाफ दर्ज हैं।

पुलिस को अब तक केस में मात्र यही सफलता मिली है कि आरोपी की मां पिंकी शर्मा और ड्राइवर को केस में नामजद कर जेल भेज चुकी है। इसके अलावा हाल ही में आरोपी के आफिस में काम करने वाली कंसल्टैंट हिना को पुलिस ने गिरफ्तार किया था और पुलिस ने अदालत से हिना का रिमांड भी हासिल कर लिया है। पुलिस उससे कपिल से जुड़े राज निकालने में जुटी हुई है।
कपिल शर्मा द्वारा ठगे गए एक पीड़ित का कहना है कि पुलिस आरोपी को बचाने की कोशिश कर रही है और वह जल्द ही प्रैस कॉन्फ्रैंस कर ऐसे कई राजों से पर्दा हटाएगी।

Edited By

Sunita sarangal