माइक्रो कंटेनमैंट जोन में पुलिस करेगी सख्ती: भुल्लर

punjabkesari.in Monday, Jun 29, 2020 - 10:26 AM (IST)

जालंधर(सुधीर): कोरोना वायरस को लेकर लोगों की सुरक्षा को यकीनी बनाने व नियमों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कमिश्नरेट पुलिस लगातार सख्ती कर रही है। स्थानीय पुलिस लाइंस में कमिश्नरेट पुलिस के तमाम अधिकारियों के साथ विशेष मीटिंग दौरान पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने सभी अधिकारियों को साफ निर्देश दिए है कि शहर के माइक्रो कंटेनमैंट जोन में पूर्ण रूप से सख्ती बरती जाए व इन जोन में वाहनों की अवाजाही पर रोक लगाई जाए।

भुल्लर ने सभी अधिकारियों को साफ कहा कि कोविड-19 की जंग पर जीत हासिल करने के लिए आने वाले समय में सभी अधिकारी व मुलाजिम अपनी ड्यूटी ऐसे ही कड़ी मेहनत से करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा माक्ररो कंटेनमैंट जोन में घर-घर जाकर  सब्जी, दूध विक्रेताओं व घरेलू सामान की सप्लाई करने वाले लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर उन्हें जल्द पी.पी.ई. किटें, मास्क, दस्ताने दिए जाएंगे।  अगर कोई भी दूध विक्रेता, सब्जी विक्रेता या घरेलू सामान की सप्लाई देने वाला कोई भी व्यक्ति अगर माईक्रो कंटेनमैंट जोनस में बिना पी.पी.ई. किटों, दस्तानों, व बिना मास्क के साथ घूमता पाया गया तो व्यक्ति का वाहन व रेहड़ी जब्त कर ली जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News