47,839 बच्चों को पिलाई पोलियोरोधी बूंदें

punjabkesari.in Tuesday, Sep 17, 2019 - 11:50 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): पोलियो उन्मूलन हेतु जारी राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित 3 दिवसीय माइग्रेटरी पल्स पोलियो राऊंड के दूसरे दिन विभाग की टीमों ने 47,839 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाईं।

विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार विभाग की अलग-अलग टीमों ने शहरी क्षेत्रों में 38,103 व ग्रामीण क्षेत्रों में 9736 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाईं। इस राऊंड के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करने हेतु सिविल सर्जन डी. गुरिन्द्र कौर ने सोमवार बाद दोपहर अपने दफ्तर में संबंधित अधिकारियों व सुपरवाइजर्स से बैठक भी की। 

Reported By

Bhupinder Ratta