शहर में फिर बढ़ा प्रदूषण, ए.क्यू.आई. 300 के पास पहुंचा

punjabkesari.in Thursday, Nov 14, 2019 - 09:27 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): शहर का एयर क्वालिटी इंडैक्स आसमान छूने की तैयारी में है। पराली जलाने के केस कम होने के बावजूद प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा। पराली जलाने के आज तक जिला प्रशासन के पास 1565 केस आ चुके हैं जिनमें से 322 केसों में कुल 9.10 लाख रुपया का जुर्माना किया जा चुका है। 256 केसों में किसानों की जमीन रैड एंट्री में डाली जा चुकी है व 61 लोगों पर पुलिस केस दर्ज किए जाने के बाद भी शहर की जलवायु में प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा और ए.क्यू.आई. 300 के पास पहुंच गया है।

ट्रैफिक, डस्ट व कूड़े से नहीं मिल रही निजात : विशेषज्ञ
वहीं वायु प्रदूषण विशेषज्ञों की मानें तो जब तक जिले का कूड़ा, ट्रैफिक व डस्ट में कमी नहीं आती तब तक वातावरण में सुधार आना नामुमकिन है। दिल्ली सरकार की ओर से पंजाब के किसानों पर पराली जलाने के आरोप लगाने के बाद राज्य सरकार जागी और किसानों पर सख्ती करते हुए पराली जलाने पर रोक लगवा दी। वहीं ट्रैफिक दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है, पंजाब की हर सड़क से डस्ट उड़ रही है। कोई ऐसी योजना सरकार ने नहीं बनाई जिससे कि सड़कों पर से मिट्टी व डस्ट को खत्म किया जा सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Sunita sarangal

Recommended News

Related News