मकसूदां मंडी से फिर प्लास्टिक के लिफाफे पकड़े

punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2019 - 08:50 AM (IST)

जालंधर (खुराना): मकसूदां स्थित मुख्य सब्जी मंडी के कुछ दुकानदार नगर निगम की सख्ती के बावजूद प्लास्टिक के प्रतिबंधित लिफाफे बेचने से बाज नहीं आ रहे। तहबाजारी टीम अब तक इन चंद दुकानदारों पर करीब आधा दर्जन बार छापेमारी कर चुकी है जिस दौरान लिफाफों का भारी स्टॉक जब्त भी किया जा चुका है, परंतु इसके बावजूद दुकानदार मुनाफाखोरी के लिए प्लास्टिक के लिफाफे बेचे जा रहे हैं। तहबाजारी की टीम ने सुपरिंटैंडैंट मनदीप सिंह के नेतृत्व में अचानक मकसूदां सब्जी मंडी में छापेमारी की जिस दौरान करीब 3 दुकानदारों व एक फड़ी वाले से करीब 3 क्विंटल प्लास्टिक के लिफाफे जब्त किए गए। तहबाजारी टीम इन दुकानदारों का चालान काटने जा रही है। कार्रवाई के बाद तहबाजारी टीम ने मंडी के बाहर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को प्लास्टिक  के लिफाफे न प्रयोग करने की सलाह दी और उनके स्थान पर कपड़े से बने थैले इस्तेमाल करने की अपील की। इस अभियान का नेतृत्व ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण सिंह ने किया। 

कपूरथला रोड पर हुआ अवैध कब्जा तोड़ा
नगर निगम के बिल्डिंग विभाग की टीम ने आज कपूरथला रोड पर नहर की पुली के निकट सरकारी जमीन पर हुए एक अवैध कब्जे को तोड़ दिया। गौरतलब है कि एक बूट विक्रेता ने कई सालों से पुली के निकट अस्थायी दुकान बना रखी है, जिस पर तिरपालें डाली गई थीं, परंतु हाल ही में वहां टीन के शैड डाल दिए थे जिसे आज निगम की डिच मशीन ने तोड़ दिया। इसके अलावा टीम ने रामामंडी क्षेत्र में एक दुकान को सील लगा दी, जिसे पहले भी सील किया जा चुका है। मामला हाईकोर्ट में चले जाने के कारण निगम अब उन बिल्डिंगों पर भी कार्रवाई करने जा रहा है जिन्हें निगम ने रियायतें दे रखी हैं। 

swetha