पावर निगम के सभी सब-स्टेशन चालू, 11 गांवों में शुरू हुई बिजली सप्लाई

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 10:16 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): बाढ़ का पानी कम होने के चलते पावर निगम द्वारा किए जा रहे प्रयासों से सभी सब-स्टेशन चालू हो गए हैं। इसी के चलते 11 के करीब गांवों में बिजली सप्लाई चालू कर दी गई है। महराजवाला बिजलीघर को रविवार शाम 6.15 बजे चालू कर दिया गया। इसके चलते रायपुर, गट्टी बख्श, कमालपुर, जकापुर, कक्कड़ कलां, फतेहपुर, नवीं पिंड खलेवाल, कंग खुर्द, जलालपुर, सरदारवाला, कोठा आदि गांवों में सप्लाई शुरू हो गई है। 

पावर निगम के सी.एम.डी. बलदेव सिंह सरां द्वारा इलाके का मुआयना किया गया। उन्होंने कहा कि जो 10 के करीब गांव रहते हैं, वहां भी जल्द ही बिजली सप्लाई को चालू कर दिया जाएगा। इसके लिए पानी कम होने का इंतजार किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि पावर निगम की टीमें बनाकर उन्हें बिजली सप्लाई बहाल करने हेतु कहा गया है।  इंजी. सरां ने बताया कि बाढ़ के चलते पंजाब में रोपड़ के 2, जबकि लोहियां का 1 सब-स्टेशन बंद करना पड़ा था। रोपड़ वाले सब-स्टेशन पहले ही चालू किए जा चुके हैं, जबकि आज महराजवाला भी चालू कर दिया गया है। महराजवाला सब-स्टेशन में पानी निकलने के बाद युद्ध स्तर पर कार्य कर सब-स्टेशन को साफ करवाया गया। 


इसी के चलते सब-स्टेशन से बिजली सप्लाई चालू हो पाई है। सरां ने कहा कि इलाके में मीटर भिजवा दिए गए हैं। जिन घरों में मीटर खराब हुए हैं उन्हें तुरंत प्रभाव से बदला जाएगा। इसी क्रम में तारें व फीडर इत्यादि की रिपेयर हेतु भी सारा सामान भिजवा दिया गया है। सरां ने बताया कि नॉर्थ जोन के चीफ इंजीनियर संजीव कुमार सहित अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम  संबंधी रोजाना रिपोर्ट बना कर भिजवाने को कहा गया है। 

swetha