पावर कॉम का कारनामा, 208 यूनिट का बिल भेजा 86.78 लाख

punjabkesari.in Saturday, Jan 12, 2019 - 09:15 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): अपने सिस्टम को सुधारने के दावे करने वाले पावर कॉम के नए-नए कारनामे सामने आ रहे हैं। बीते दिनों विभाग द्वारा 208 यूनिट का बिल 86,78,480 रुपए भेज दिया गया, जिसे देखकर उपभोक्ता के होश उड़ गए।

इस संबंध में उपभोक्ता जब बिल ठीक करवाने के लिए प्रताप बाग स्थित सब-डिवीजन में गया तो उसे सोमवार को आने की बात कहकर महिला कर्मी द्वारा वापस भेज दिया गया। ई.आर.-115, पक्का बाग निवासी सुरेश कुमार ने बताया कि उनका अकाऊंट नंबर 3004769495 का रूटीन में बिल 3000 रुपए से कम आता है और इस बार का 208 यूनिट का बिल 86,78,480 रुपए भेज दिया गया। इसके मुताबिक लेट फीस लगाकर उक्त बिल 88,52,050 रुपए का बनता है।

पिछले समय के दौरान भी कई उपभोक्ताओं को गलत बिल मिल चुका है। यह तकनीकी खराबी विभागीय सैप सिस्टम के कारण हो रही है, लेकिन विभाग अपने सिस्टम को सुधार नहीं पा रहा है। वहीं इस संबंध में पावर निगम के अधिकारियों का कहना है कि यदि किसी को गलत बिल मिला है तो वह संबंधित सब-डिवीजन में जाकर उसे ठीक करवा सकता है।

Vatika