हैदराबाद पैटर्न से बिजली चोरों पर लगाम लगाएगा पावर निगम

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 09:47 AM (IST)

जालंधर(पुनीत): पावर निगम हैदराबाद पैटर्न से बिजली चोरों पर लगाम लगाने जा रहा है जिससे विभाग को चोरी के रूप में होने वाला वित्तीय नुक्सान नहीं झेलना पड़ेगा। इस क्रम में विभाग द्वारा ‘सेप’ (सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन प्रोग्राम) का सहारा लिया गया है। हैदराबाद पैटर्न स्कीम के तहत डी.टी.एम. (डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफार्मर मीटर) स्कीम को कापी किया गया है। इस क्रम में ट्रांसफार्मर पर मीटर लगाए जा रहे हैं। 

बिलिंग के वक्त ट्रांसफार्मर की रीडिंग व उक्त ट्रांसफार्मर से चल रहे बिजली कनैक्शनों की रीडिंग को आपस में चैक किया जाएगा जिससे इलाके में होने वाली बिजली चोरी का पता चल पाएगा। ‘सेप’ को फिलहाल 100 किलोवाट के ऊपर वाले जनरल कंज्यूमर (जी.सी.) उपभोक्ता पर लगाया जा रहा है, इसके बाद इसे क्रमवार दूसरे उपभोक्ताओं पर लागू किया जाएगा। विभाग द्वारा प्रत्येक बिलिंग मशीन को जी.पी.आर.एस. के साथ जोड़ा जाएगा जिससे सब-डिवीजन में बैठे जे.ई. व एस.डी.ओ. रैंक के अधिकारियों को बिल की डिटेल उसी वक्त पता चल जाएगी। हैदराबाद में जो स्कीम लागू की गई है, के मुताबिक जिस इलाके के ट्रांसफार्मर और उपभोक्ताओं के मीटर की रीडिंग बराबर न हो और चोरी का मामला सामने आने पर विभागीय कर्मचारियों जैसे जे.ई. व एस.डी.ओ. को जुर्माना डालने का भी प्रावधान है। यदि यह सिस्टम पूरी तरह से लागू हो गई तो विभागीय कर्मचारियों को भी जुर्माना होने का डर होगा और साथ ही साथ इस तरह के केस सामने आने पर कर्मचारी की तरक्की सहित कई अन्य लाभ नहीं मिल पाएंगे। बताया जाता है कि पावर निगम भी ऐसी तैयारी कर रहा है जिससे कर्मचारियों को जुर्माना डालने का प्रावधान हो सके।

Vatika