2739 शिकायतों को निपटाने में पावर निगम कर्मचारियों ने खूब बहाया पसीना

punjabkesari.in Tuesday, Jul 14, 2020 - 03:21 PM (IST)

जालंधर(पुनीत): सावन का माह शुरू हो चुका है जिसके चलते कब तूफान या बारिश आएगी इस बात का पहले से आंकलन करना संभव नहीं है। रात को अचानक से चली तेज हवाओं व बारिश के चलते पावर निगम में 2739 शिकायतें दर्ज हुई। बिजली की रिपेयर हेतु पावर निगम कर्मचारियों को खूब पसीना बहाना पड़ा। 2739 शिकायतों में से 2713 शिकायतों का तो जल्दी से निपटारा हो गया जबकि 96 शिकायतों संबंधी फाल्ट ढूंढने में विभागीय अधिकारियों को खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

जिन 2713 शिकायतों का जल्द से निपटारा किया गया उसमें बिङ्क्षलग संबंधी 26 शिकायतें भी शामिल हैं। बिलों की खराबी को लेकर जो शिकायतें दर्ज हुई उसे निपटाने के लिए पावर निगम के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा सख्त हिदायतें जारी की गई। इसका मुख्य कारण यह है कि 2 माह के करीब कफ्र्यू के कारण कलैक्शन जीरो रहने से विभाग को आॢथक तंगी से गुजरना पड़ रहा है जिसके चलते विभागीय अधिकारियों की सख्त हिदायतें है कि बिलों को ठीक करने में यदि देरी होती है तो देरी करने वाले अधिकारी को इसका बड़े स्तर पर खमियाजा भुगताना पड़ेगा। 

Vaneet