प्राइवेट अस्पताल वाले भी अब ले सकते हैं कोरोना के संदिग्ध रोगियों के सैंपल: अनुराग अग्रवाल

punjabkesari.in Saturday, Jun 06, 2020 - 10:31 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): प्राइवेट अस्पताल वाले भी अब अपने स्तर पर कोरोना के संदिग्ध रोगियों के सैंपल ले सकते हैं, लेकिन उन्हें इन सैंपलों के टैस्ट सरकारी लेबोरेटरी से ही करवाने होंगे तथा इसके लिए पहले स्वास्थ्य विभाग के साथ तालमेल होना जरूरी होगा। यह जानकारी स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग पंजाब के प्रमुख सचिव अनुराग अग्रवाल ने स्थानीय सॢकट हाउस में जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बैठक के दौरान दी। 

कोरोना वायरस के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में किए जा रहे कार्यों की जानकारी लेने हेतु जालंधर पहुंचे स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव ने सिविल सर्जन व अन्य अधिकारियों से बैठक करते हुए कहा कि कोविड-19 के तहत सर्वे करने के लिए वालंटियर आशा वर्करों के साथ घर-घर जाते हैं जिससे लोगों को स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी मिलती है। सिविल सर्जन डा. गुरिंदर कौर चावला ने पिं्रसिपल सैक्रेटरी को कोरोना वायरस के तहत विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसके उपरांत प्रिंसिपल सैक्रेटरी ने सिविल अस्पताल के ट्रॉमा वार्ड व जच्चा-बच्चा वार्ड का भी दौरा किया।

इस अवसर पर मैडीकल सुपरिंटैंडैंट डा. हरेंद्र पाल, सहायक सिविल सर्जन डा. गुरमीत कौर दुग्गल, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. सुरेंद्र कुमार, जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. एस.एस. नांगल, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डा. टी.पी. सिंह, जिला टीकाकरण अधिकारी डा. सीमा, डिप्टी मैडीकल कमिश्नर डा. ज्योति शर्मा, जिला दंत चिकित्सा अधिकारी डा. सङ्क्षतदर पवार, सीनियर मैडीकल अफसर डा. कश्मीरी लाल, डा. रमन शर्मा, डा. राजीव शर्मा उपस्थित थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Related News