माडल टाऊन, गीता मंदिर के पीछे बने पार्क के सौंदर्यीकरण व समस्याओं को लेकर क्षेत्रवासियों ने की बैठक

punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 01:01 PM (IST)

जालंधर(चोपड़ा): माडल टाऊन, गीता मंदिर के पीछे बने पार्क के आस-पास रहने वाले लोगों ने आज पार्क में एकत्रित होकर एक बैठक की, जिसमें पार्क के सौंदर्यीकरण व अन्य दिक्कतों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। 

इस दौरान मौजूद बिंदर सुमन, तरसेम संघा, विपन कुमार विक्की, डा. टी.एस. नंदा, शाम सांबर, एडवोकेट जशमिंद्र सिंह जौहल, सुभाष गुप्ता, लव कुमार, संदीप सरीन, चंद्रमोहन, रवि कुमार सुमन, गोल्डी सुमन, दीपक ओबराय, हीरा लाल मरवाहा, राकेश ग्रोवर, विनय वोहरा, पुरुषोत्तम लाल, नवदीप कौर मट्टू ने बताया कि यह पार्क उनकी कोठियों के सामने बना हुआ है, परंतु वह और उनके पारिवारिक सदस्य इसका समुचित लाभ उठाने से वंचित रह रहे हैं। पार्क के दोनों मुख्य एंट्री गेटों को पक्के तौर पर बंद रखा जाता है और एक साइड पर लगे रनिंग गेट को सुबह 6 बजे से 9 बजे और शाम 6 बजे से 9 बजे तक ही खोला जाता है जिस कारण बाकी सारा दिन कोई व्यक्ति पार्क में नहीं जा पाता है। 

लोगों ने बताया कि पार्क में बना सीनियर सिटीजन रीडिंग रूम अक्सर तालाबंद रहता है, जिस कारण सैरगाह में सुबह आने वाले बुजुर्ग लोगों को पढ़ने को समाचार-पत्र तक उपलब्ध नहीं हो पाते हैं। लेडीज व जैंट्स बाथरूमों को ताले लगे रहते हैं, अगर सैर कर रहे किसी व्यक्ति को बाथरूम आ जाए तो उसे वापस घर जाने को मजबूर होना पड़ता है। सबसे ज्यादा परेशानियां वयोवृद्ध लोगों को झेलनी पड़ती हैं। पार्क में बना ट्रैक कई स्थानों से ऊंचा-नीचा हो चुका है, बच्चों के झूले व बैंच टूट रहे हैं। 

इस दौरान सर्वसम्मति से फैसला हुआ कि वह लोग खुद के फंड्स से पार्क में ओपन जिम, झूले, पौधारोपण करने को तैयार हैं, जिसको लेकर वह जल्द ही पार्क कमेटी के पदाधिकारियों, विधायक परगट सिंह, मेयर जगदीश राज राजा से मुलाकात करके समुचित व्यवस्था बनाएंगे ताकि यह पार्क माडल टाऊन के अन्य पार्कों की भांति सुंदर व सुविधाजनक बन सके।

Edited By

Sunita sarangal