रायपुर-मक्कड़ जमीनी विवाद, ढेसी परिवार ने पार्टी हाईकमान को दिया 7 दिन का अल्टीमेटम

punjabkesari.in Monday, Apr 15, 2019 - 11:50 AM (IST)

जालंधर(महेश): अकाली नेता परमजीत सिंह रायपुर व सर्बजीत सिंह मक्कड़ के बीच चल रहे जमीनी विवाद को लेकर आज ढेसी परिवार ने शिरोमणि अकाली दल हाईकमान को 7 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अगर उन्हें इंसाफ न दिलाया गया तो वह कड़ा संघर्ष करने के लिए मजबूर होंगेे।

आज जालंधर कैंट हलके के गांव रायपुर प्रौहला में परमजीत सिंह रायपुर व जसपाल सिंह ढेसी के नेतृत्व में साथ लगते 5 गांवों रायपुर, हरदो प्रौहला, सलारपुर, चाचोवाल व दौलतपुर के लोगों का इकट्ठ किया गया, जिसमें सर्बजीत कौर सरपंच रायपुर, बलबीर सिंह आढ़तिया, रेशम लाल, कुलविन्द्र कौर दौलतपुर, शरणजीत कौर सरपंच सलारपुर, देसराज, दयाल सिंह, राजा, अजीत सिंह संघा, गुरदेव सिंह मंगा पूर्व सरपंच, हुसन लाल सुमन पूर्व सरपंच, हरबंस सिंह पंच, सतपाल सिंह पनेसर, जसवीर सिंह, संतोख सिंह सोखा प्रधान सोसायटी, बिट्टू पूर्व सरपंच, बलजीत कौर, पुरुषोत्तम सिंह, तीर्थ सिंह नम्बरदार, गुरदेव राम डिप्टी, सरदारा सिंह सलारपुर इत्यादि मुख्य तौर पर मौजूद थे। परमजीत सिंह रायपुर ने कहा कि पूर्व विधायक सर्बजीत सिंह मक्कड़ के साथ उनका जमीनी विवाद चल रहा है। वर्ष 2017 के विधान सभा चुनावों से पहले पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने खुद पहल कर इस मामले का समाधान करवा दिया था।

चुनाव खत्म होते ही मक्कड़ ने दोबारा उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया। उन्होंने कहा कि कई शिकायतें करने के बावजूद भी उन्हें इन्साफ नहीं मिल रहा है। यही कारण है कि पार्टी की गतिविधियों में आगे होकर भाग नहीं ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले जालंधर आए पार्टी प्रधान सुखबीर सिंह बादल ने भी इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए उन्हें अपने पास बुलाया था। वहां पर उनकी मौजूदगी में जमीनी विवाद को हल करवाने के लिए 2 सदस्यीय टीम बनाई गई थी, जिसमें पार्टी के मुख्य वक्ता डा. दलजीत सिंह चीमा व जिला देहात अकाली दल के प्रधान गुरप्रताप सिंह वडाला विधायक नकोदर को शामिल किया गया था। इस टीम ने भी उनके मामले का अभी तक कोई हल नहीं किया है। रायपुर के बड़े भाई जसपाल सिंह ढेसी ने भी कहा है कि पार्टी हाईकमान द्वारा उनके साथ अपनाए जा रहे रवैए से वह काफी परेशान हैं। इस दौरान अन्य वक्ताओं ने भी कहा कि अकाली दल हाईकमान ढेसी परिवार को अगर इन्साफ नहीं देता तो वह उनके हर उठाए जाने वाले कदम में उनका साथ देंगे।

Vatika