प्रवासी मजदूर 3 दिनों से लापता, प्रदर्शन के बाद पुलिस ने किया मामला दर्ज

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 10:54 AM (IST)

करतारपुर (साहनी): रोजी-रोटी की तलाश में बिहार से पंजाब आकर सड़क किनारे झुग्गी-झोंपड़ी बना कर रहते मेहनत-मजदूरी करने वाले एक प्रवासी मजदूर के करतारपुर क्षेत्र में गत 27 मई से लापता हो जाने एवं इसका शक मजदूर के मालिक पर जाहिर करने वाले सैंकड़ों प्रवासी मजदूरों ने आज स्थानीय पुलिस स्टेशन के समक्ष पेंडू मजदूर यूनियन के नेताओं के साथ रोष प्रदर्शन किया। देर सायं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। 

इस संबंधी लापता हुए प्रवासी मजदूर जतिन्द्र्र चौधरी के बड़े भाई चनर देव चौधरी पुत्र जामन चौधरी वासी बुरका घाट जिला सहरसा बिहार जो कि इस समय जंडे सराय रोड पर सड़क किनारे झुग्गी-झोंपड़ी में रहते हैं, ने बताया कि उनका लापता भाई पिछले काफी समय से सुरिन्द्र्र सिंह उर्फ बीरू पुत्र नसीब चंद वासी सेठां मोहल्ला के पास मजदूरी करता था। 

जतिन्द्र्र का कथित तौर पर कुछ हिसाब सुरिन्द्र्र सिंह की ओर निकलता था। गत 27 मई की सायं उसका भाई जतिन्द्र्र कथित तौर पर पैसे लेने गया एवं जब काफी समय तक वह वापिस नहीं आया तो अपने पड़ोसी शाम लाल के साथ सुरिन्द्र्र सिंह की दुकान में गया जहां कथित तौर पर सुरिन्द्र्र सिंह, उसका बेटा अवतार सिंह व 4-5 अज्ञात व्यक्ति उससे मारपीट कर रहे थे। इस दौरान वे दोनों मारपीट करते हुए उसके भाई को एक्टीवा पर बीच में बैठा कर अज्ञात स्थान पर ले गए जिस का आज & दिन के बाद भी कुछ पता नहीं लगा। वहीं देर सायं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया। इस संबंधी डी.एस.पी. सरबजीत राय ने बताया कि बयान के आधार पर मामला दर्ज कर जांच जारी है। 

Vatika