सुशील रिंकू के हक में उतरें पूर्व पार्षद, सिद्धू खिलाफ की नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, Jun 20, 2018 - 01:56 PM (IST)

जालंधर (खुराना): स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के निर्देशों पर भेजी गई डिच मशीनों का अपने वैस्ट विधानसभा क्षेत्र में डटकर मुकाबला करने वाले कांग्रेसी विधायक सुशील रिंकू के हक में पूर्व पार्षद कुलदीप मिन्टू भी उतर आए हैं। 

रिंकू का समर्थन देते हुए वार्ड नंबर -46 के लोगों सहित कुलदीप मिंटू ने 'रिंकू ज़िंदाबाद' के नारे लगाए और नवजोत सिंह सिद्धू खिलाफ जमकर रोष प्रदर्शन किया।इस मौके पर कुलदीप मिंटू ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार की तरफ से आम लोगों की बनीं बिल्डिंगों को गिराया गया तो वे सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी गरीब व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा नहीं होने दिया जाएगा। 

गत वीरवार को स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने एक्शन में आते हुए शहर की अवैध कालोनियों व अवैध बिल्डिंगों केे खिलाफ हल्ला बोला था और कार्रवाई के आदेश दिए थे। शुक्रवार को जब निगम की डिच मशीनें वैस्ट हलके की तरफ मूव हुई तो इलाका विधायक रिंकू ने इनका खुलकर विरोध किया। अपने जिगरी यार मेजर सिंह की हलके में बन रही अवैध कालोनी की तरफ जा रही डिचों का भी विधायक रिंकू ने विरोध किया। इस पूरे घटनाचक्र में इलाके की जनता का साथ देकर चाहे विधायक रिंकू अपने हलके में हीरो बन गए हों, मगर कहीं न कहीं वह अपनी सरकार के आदेशों का ही विरोध कर सरकार की आंखों की किरकिरी जरूर बन गए।

Vatika