नम्बरदारों से किए वायदे न पूरे करने पर कैप्टन सरकार के प्रति जताया रोष

punjabkesari.in Tuesday, Feb 12, 2019 - 08:15 AM (IST)

जालंधर(महेश): पंजाब की कैप्टन अमरेन्द्र सिंह सरकार द्वारा चुनावों के समय नम्बरदारों से किए गए वायदे न पूरे किए जाने पर उनमें भारी रोष पाया जा रहा है और पंजाब नम्बरदार यूनियन ने जल्द ही कड़े संघर्ष की चेतावनी भी दी है।गुरुद्वारा साहिब आलमीर में आयोजित के पंजाब के नम्बरदारों की एक विशाल मीटिंग को सम्बोधित करते हुए पंजाब प्रधान गुरपाल सिंह समरा (सरहाली) ने कहा कि नम्बरदारों के हक हर हाल में उन्हें दिलाए जाएंगे। 

चाहे इसके लिए लम्बा संघर्ष ही क्यों न करना पड़े। उन्होंने कैप्टन सरकार को याद दिलाया कि पंजाब में नम्बरदारों व उनके परिवारों की गिनती लाखों में है और राज्य में कांग्रेस सरकार बनाने के लिए नम्बरदारों ने इसलिए ही आगे होकर अहम रोल अदा किया था लेकिन आज सरकार को बने 2 साल के करीब समय होने के बावजूद एक भी वायदा पूरा नहीं किया गया है। 

नम्बरदारों की मुख्य मांगों में पैतृक नम्बरदारी, मानभत्ता बढ़ा कर 5000 रुपए करना, शिकायत निवारण कमेटियों में सदस्यता देना, जिला व तहसील स्तर पर नम्बरदारों के बैठने के लिए प्रबंध करना, 5 लाख रुपए का जीवन बीमा करना, प्रत्येक नम्बरदार को स्मार्टफोन मुहैया करवाना, बस पास की फ्री सुविधा प्रदान करना इत्यादि शामिल हैं। बैठक में सुरजीत सिंह ननहेड़ा, शिंगारा सिंह समरा (समराय), लाभ सिंह कड़ैल, कुलदीप सिंह बेलेवाल, सिमरजीत सिंह बराड़, गुरचरण सिंह बरनाला, सज्जन सिंह, जसवंत सिंह होशियारपुर, अशोक संधू जालंधर, गुरनाम सिंह रोपड़, बलदेव सिंह, बलराम सिंह मान कपूरथला, दिलबाग सिंह अमृतसर, पुरुषोत्तम सिंह मुकेरियां, बलबीर सिंह मुकेरियां, सुखदेव सिंह मुक्तसर साहिब, चानण सिंह मुक्तसर साहिब, जगदीश सिंह, भुपिन्द्र सिंह रायपुर रानियां, जसपाल सिंह, इकबाल सिंह, जसजीत सिंह, हरिन्द्र सिंह, होशियार सिंह, अजमेर सिंह आदि मौजूद थे।

swetha