सांसद संतोख चौधरी के खिलाफ भाजपा-शिअद का प्रदर्शन,इस्तीफे की मांग

punjabkesari.in Wednesday, Mar 20, 2019 - 01:25 PM (IST)

जालंधर(सोनू): निजी टी.वी. चैनल द्वारा किए गए तथाकथित स्टिंग आप्रेशन को लेकर विवादों में घिरे कांग्रेसी सांसद चौधरी संतोख सिंह के खिलाफ भाजपा-अकाली वर्करों ने प्रदर्शन कर डी.सी. वरिंद्र शर्मा को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अकाली-भाजपा नेताओं ने सांसद चौधरी से इस्तीफे की मांग की। प्रदशर्न में भाजपा नेता मनोरंजन कालिया, पूर्व मेयर राकेश राठौर,सुनीत ज्योति,कमलजीत भाटिया तथा अन्य नेता उपस्थित थे।

गौरतलब है कि गत दिवस सासंद संतोख चौधरी की एक स्टिंग आप्रेशन एक निजी टी.वी. चैनल पर दिखाया गया था,जिसमें वह कह रहे हैं कि तुम हमें पैसा दो, हम तुम्हें फेवर देंगे। चौधरी ने कहा था कि नोटबंदी के बाद नकदी का संकट बन गया है ।  कोई भी राजनेता खतरा लेने को तैयार नहीं। वसूली की प्रक्रिया अब डिजीटल हो गई है, जो अनुबंधों की पिछली प्रक्रिया से अलग है जिसके तहत धन का लेन-देन आसानी से होता था,जिसके पास अवैध आय के साधन थे उनके पास तो धन है पर मोदी द्वारा की गई नोटबंदी के बाद राजनेताओं के पास कुछ नहीं रहा। वहीं स्टिंग पर प्रतिक्रिया देते हुए चौधरी संतोख सिंह ने कहा था कि एक बिकाऊ मीडिया हाऊस ने बिकाऊ कार्य करवाया है। इस नकली स्टिंग आप्रेशन में रत्ती भर भी सच्चाई नहीं है। वास्तव में बातें किसी अन्य विषय पर हुई तथा उसमें से अनेकों बातों को काट दिया गया।  

swetha