सैंकड़ों बैंक कर्मचारियों ने वेतन वृद्धि को लेकर किया रोष प्रदर्शन

punjabkesari.in Friday, May 18, 2018 - 08:06 AM (IST)

जालन्धर (अमित): विभिन्न बैंकों के सैंकड़ों अधिकारियों व कर्मचारियों ने गुरुवार को एस.बी.आई. की मेन ब्रांच के सामने वेतन वृद्धि की मांग को लेकर रोष-प्रदर्शन किया। इस संबंधी जानकारी देते हुए यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन्स के कन्वीनर अमृत लाल ने बताया कि उक्त रोष प्रदर्शन यू.एफ.बी.यू. के आह्वान पर किया गया था। बैंक कर्मचारियों की वेज रिवीजन 1 नवम्बर, 2017 से ड्यू हो रखी है। विगत 5 मई को मुम्बई में आयोजित मीटिंग के दौरान आई.बी.आई. द्वारा केवल 2 प्रतिशत वेज बिल में वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया।

पिछली बाइपारटाइट वेज सैटलमैंट जोकि 1 नवम्बर, 2012 से प्रभाव में आई थी, में आई.बी.आई. ने टोटल वेज बिल के 15 प्रतिशत वृद्धि की बात स्वीकार की थी। एक तरफ बैंकों में पड़ा आम जनता का पैसा बड़े-बड़े कार्पाेरेट्स की वजह से होने वाले एन.पी.एज के कारण दिन-प्रतिदिन कम होता जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ एक सोची-समझी रणनीति के तहत वेज रिवीजन की जायज मांग से किनारा किया जा रहा है। एन.पी.ए. को रिकवर करने के लिए गंभीर प्रयास ही नहीं किए गए और इस एन.पी.ए. में 67 प्रतिशत कार्पाेरेट घरानों से संबंधित हैं। केवल 10 कार्पाेरेट घरानों की तरफ 2 लाख 53 हजार करोड़ की राशि एन.पी.ए. है। इसके साथ ही 40 बड़े ग्राहकों की तरफ 1 लाख 25 हजार करोड़ रुपए के एन.पी.ए. है। अगर उनकी वेतन वृद्धि की मांग न मानी गई तो 10 लाख बैंक कर्मचारी 30 व 31 मई, 2018 को पूर्ण हड़ताल करेंगे।

Anjna