लोगों ने वरियाणा डम्प पर जा रही कूड़े की गाडिय़ों को रोका, दिया धरना

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 07:30 AM (IST)

जालंधर (खुराना): शहर के मुख्य डम्प वरियाणा से रिसते पानी के कारण न केवल भूमिगत जल दूषित हो रहा है बल्कि आसपास के खेत भी बंजर हो गए हैं। डम्प से उठती बदबू के कारण आसपास का क्षेत्र बेहद प्रदूषित हो चुका है।क्षेत्र में बीमारियां फैल रही हैं। जिससे परेशान किसानों व लोगों ने आज वरियाणा डम्प साइट पर रोष प्रदर्शन करके कूड़े से भरी गाडिय़ों को रोका और धरना प्रदर्शन करके कांग्रेसी सांसद चौ. संतोख सिंह, विधायक सुशील रिंकू, मेयर जगदीश राजा व पार्षदों के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

प्रदर्शन का नेतृत्व शरणदीप सिंह, हैप्पी घुम्मण, अवतार सिंह, इंद्रजीत सिंह ढिल्लों, गुरजीत सिंह, कमलजीत फौजी, मैडम मनी, मिंटू ढिल्लों इत्यादि ने किया और बताया कि नगर निगम इस समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा। प्रदर्शनकारियों के गुस्से को देखकर पुलिस के अलावा निगम के ज्वाइंट कमिश्नर हरचरण सिंह मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि जल्द ही खेतों में जा रहे डम्प के पानी का इंतजाम किया जाएगा तथा जल्द ही यहां कूड़े को खत्म करने हेतु प्लांट भी लगाया जाएगा। उन्होंने डम्प को जाती सड़क के निर्माण बारे भी प्रदर्शनकारियों को बताया, जिसके बाद धरना समाप्त कर दिया गया।

Anjna