नाजायज इमारतों के मामले को लेकर सवालों के घेरे में पुड्डा

punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2019 - 03:46 PM (IST)

जालंधर/कपूरथलाः कपूरथला में सुलतानपुर लोधी रोड के नजदीक गांव भलाना में और उसके आसपास के गांव में धड़ल्ले से नाजायज इमारतें बनाई जा रही हैं। जिसके कारण पुड्डा सवालों के घेरे में है। 

जानकारी के अनुसार गांव में दर्जनों दुकानों वाली एक मार्किट नाजायज तौर पर बनाई जा रही है। मार्किट संबंधी पहले भी विभाग ने नोटिस जारी किए थे लेकिन शर्तों को पूरा करने के बजाय निर्माण कार्य अभी भी चल रहा है। जिस रोड पर दुकानें बनाई जा रही हैं, वह भी मुश्किल से 20 फुट ही चौड़ी है। अगर मार्किट तैयार हो गई तो गांव को जाने वाली सड़क पर ट्रैफिक जाम लग जाएगा। लोगों की मांग है कि पुड्डा ऐसी तंग सड़कों पर कमर्शियल मार्किट बनने पर रोक लगाए।

इस संबंधी जब पुड्डा अधिकारी से बात की तो उन्होंने कहा कि मार्किट संबंधी फाइल विभाग तक पहुंच चुकी है लेकिन उसे पास नहीं किया गया। इसलिए किसी भी सूरत में मार्किट नहीं बनाई जा सकती। अगर ऐसा हो रहा है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। 

Edited By

Sunita sarangal