पल्स पोलियो राऊंड के दूसरे दिन टीमों ने घर-घर जाकर पिलाई पोलियोरोधी बूंदें

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2020 - 10:24 AM (IST)

जालंधर(रत्ता): पोलियो उन्मूलन हेतु जारी राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित 3 दिवसीय पल्स पोलियो राऊंड के दूसरे दिन सोमवार को टीमों ने घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के 81,283 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाईं?

सिविल सर्जन डा. गुरिन्द्र कौर चावला ने बताया कि विभाग ने 2 दिनों में कुल 1,70,616 बच्चों को पोलियोरोधी बूंदें पिलाकर निर्धारित लक्ष्य का 74 प्रतिशत हासिल कर लिया है। उन्होंने बताया कि अभी भी जो बच्चे पोलियोरोधी बूंदें पीने से वंचित रह गए हैं, उन्हें टीमें मंगलवार को घर-घर जाकर पोलियोरोधी बूंदें पिलाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Reported By

Bhupinder Ratta

Recommended News

Related News