पंजाब सरकार के आदेशों के बाद हुक्का बारों के बारे में पुलिस एक्शन लेने को तैयार

punjabkesari.in Wednesday, Mar 21, 2018 - 10:25 AM (IST)

जालंधर(बुलंद): पिछले लंबे समय से कमिश्नरेट पुलिस शहर में चल रहे हुक्का बारों पर कार्रवाई करने को लेकर असमंजस में थी कि आखिर किस कानून के तहत इनको रोका जाए। खुद पुलिस कमिश्नर भी इस बारे में कह चुके हैं कि पुलिस के पास कोई कड़ा कानून नहीं है, वर्ना एक भी दिन हुक्का बार नहीं चलने दिए जाते। 

उधर, इस संबंध में पंजाब पुलिस की राह आसान करते हुए गत दिवस कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री ने साफ कह दिया कि पंजाब में हुक्का बार बिल्कुल नहीं चलने चाहिएं और इस बारे में पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है। मामले पर बातचीत करते हुए ए.डी.सी.पी. क्राइम हरिंद्र पाल सिंह परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा पंजाब में हुक्का बार बंद करने के कड़े निर्देश जारी किए गए हैं, जिनका पालन जालंधर पुलिस कमिश्नरेट सख्ती से करेगा। उन्होंने कहा कि जालंधर पुलिस कमिश्नर प्रवीन सिन्हा के आदेश हैं कि अपराध को रोकने के  लिए कानून का पालन सख्ती से किया जाए। उन्होंने जालंधर में चल रहे सारे हुक्का बार संचालकों को चेतावनी दी कि इससे पहले कि पुलिस छापेमारी कर हुक्का बारों पर कार्रवाई करे, उससे पहले ही सारे पबों या बारों में हुक्कों की सप्लाई और हुक्का परोसना बंद कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि अगर कहीं भी हुक्का पिलाने की खबर मिली तो कड़ी पुलिस कार्रवाई की जाएगी।

Punjab Kesari