कांग्रेस जातिवाद और सांप्रदायिक राजनीति में यकीन नहीं करती: लाल सिंह

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 05:13 PM (IST)

शाहकोट (जालंधर):  पंजाब मंडी बोर्ड के अध्यक्ष लाल सिंह ने आज कहा कि कांग्रेस जाति आधारित और सांप्रदायिक राजनीति में यकीन नहीं रखती। शाहकोट से कांग्रेस के उम्मीदवार हरदेव सिंह लाडी शेरोवालिया के पक्ष में प्रचार करते हुए श्री सिंह ने कहा कि देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस समाज के सभी वर्गों में समानता की समर्थक है।

एक खास समुदाय के लोगों द्वारा कांग्रेस उम्मीदवार को समर्थन न देने के अनुमान को खारिज करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी की नीतियाँ और कार्यक्रम से एकता और भाईचारा सांझ की स्पष्ट झलक मिलती है। सिंह ने कहा कि कांग्रेस ही देश की अकेली ऐसी पार्टी के जिसने अलग-अलग धर्मों, जातियों के लोगों को राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री और अन्य उच्च पदों पर नियुक्त किया है। अकालियों द्वारा लोगों को जातिवाद द्वारा बांटने की कोशिशों से पार्टी के कार्यकर्ताओं को सचेत करते हुए उन्होंने कहा कि अकाली दल के भ्रामक प्रचार का करारा जवाब  दिया जाए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Recommended News

Related News