पंजाब को नहीं मिल रहा ‘आयुष्मान भारत'' योजना का लाभ: कालिया

punjabkesari.in Wednesday, Jul 03, 2019 - 07:26 PM (IST)

जालंधर: पंजाब के पूर्व मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मनोरंजन कालिया ने बुधवार को कहा कि पंजाब सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण पंजाब के लोगों को केन्द्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। 

कालिया ने यहां जारी बयान में बताया कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आठ माह पूर्व हुई कैबिनेट की बैठक में तीन अक्तूबर 2018 को आयुष्मान भारत योजना लागू करने का निर्णय कर लिया था, जिसमें 42 लाख परिवारों को पांच लाख रुपए तक का चिकित्सा बीमा कवर दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना को लागू करने में पंजाब के वित्त विभाग ने रोड़ा अटका रखा है। उल्लेखनीय है कि मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना 2018 में लागू की थी लेकिन पंजाब सरकार की ढुलमुल नीतियों के कारण यह योजना पंजाब में लागू नहीं की गई और पंजाब के लोग अभी तक आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं ले सके हैं। 

Vaneet