पंजाब पुलिस के मुलाजिम ने ट्रैवल एजेंट बनकर लोगों से ठगे लाखों रुपए, 16 पासपोर्ट बरामद

punjabkesari.in Thursday, Apr 18, 2019 - 06:43 PM (IST)

जालंधर(सुधीर): जल्द अमीर बनने के चक्कर में पंजाब पुलिस का एक मुलाजिम ट्रैवल एजेंट बन गया। उसने घर बैठे एजेंटी करके लोगों से लाखों रुपए ठग लिए। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करके उसके पास से 16 पासपोर्ट, स्विफ्ट कार तथा दस हजार रुपए बरामद कर किए हैं। 

जानकारी देते हुए डी.सी.पी. इनवेस्टिगेशन गुरमीत सिंह ने बताया कि आरोपी 12वीं पास है और वह स्पोट्र्स कोटे में पुलिस में भर्ती हुआ था। वह पी.ए.पी. में बतौर सिपाही तैनात है। पिछले दो सालों से वह खुद को एजेंट बताने लगा था। उसके बाद उसने दो दर्जन से अधिक लोगों को बाहर भेजने के लिए उनसे पैसे ले लिए व उन्हें ठगने लगा। इसी तरह पटियाला के मनिंदर सैनी ने बताया कि बिक्रमपाल ने उनसे साढ़े चार लाख रुपए और जालंधर के चौगिट्टी के प्रभजीत सिंह से उसने 14.50 लाख रुपए की ठगी मारी है। पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर द है। 

Vaneet