पंजाब राइस मिलर्स एवं एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन की किसानों को सलाह

punjabkesari.in Monday, Jun 08, 2020 - 08:18 PM (IST)

जालंधर (स.ह.): पंजाब राइस मिलर्स एवं एक्सपोर्ट्स एसोसिएशन ने पंजाब के किसानों से बासमती की 1121 और 1718 किस्मों की ज्यादा से ज्यादा बिजाई करने की अपील की है। एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंदर पाल सिंह ने कहा कि विदेशों में बासमती की अच्छी किस्मों की भारी मांग निकल रही है लिहाजा यदि किसान इन किस्मों की बिजाई करते हैं तो उन्हें इसका अच्छा लाभ मिलेगा, इन किस्मों की क्वालिटी और प्रति हेक्टेयर  उत्पादन भी अच्छा है और इससे किसानों को ज्यादा मुनाफा मिल सकता है। 

एसोसिएशन के डायरेक्टर अशोक सेठी ने कहा कि इन किस्मों को बीजने वाले किसान पेस्टीसाइड का कम से कम इस्तेमाल करें और जरूरत पड़ने पर फसलों में कीटनाशक स्प्रे किए जाएं। सेठी ने कहा कि इन दोनों किस्मों को कीटनाशकों की ज्यादा जरूरत नहीं पड़ती और सरकार ने भी इनके इस्तेमाल पर रोक लगा रखी है लिहाजा इनका ज्यादा इस्तेमाल न किया जाए। सेठी ने कहा कि कीट नाशकों का इस्तेमाल न करने पर किसानों की फसल के अंतर् राष्ट्रीय बाजार में जाने की संभावना बढ़ जाती है और यदि हम निर्यात करते हैं तो न सिर्फ किसानो को फसल की अच्छी कीमत मिलती है बल्कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार भी भरता है और देश और पंजाब दोनों का नाम भी ऊंचा होता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Mohit

Recommended News

Related News