पंजाब के स्कूलों में पढ़ने वाले 5 लाख बच्चों का भविष्य खतरे में

punjabkesari.in Monday, Mar 07, 2016 - 03:44 PM (IST)

चंडीगढ़ (मनमोहन): पंजाब सरकार और पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 2136 स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। इस फैसले के बाद चंडीगढ़ प्रैस क्लब में सोमवार को हुई प्रैस कांफ्रैंस के दौरान पंजाब प्राइवेट स्कूल संगठन ने सरकार और बोर्ड से अपील की है कि इन स्कूलों को बंद न किया जाए। 

 

संगठन के प्रधान दीदार सिंह ने बताया कि हाल ही में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से एक सर्वे किया था कि जिसमे सामने आया था कि पूरे पंजाब में कोठियों और अन्य प्राईवेट स्थानों पर 2106 एसोसिएटेड स्कूल चल रहे है। सरकार ने इन स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया है। 

 

उन्होंने कहा कि यदि एसोसिएटेड स्कूलों को बंद किया जाता है तो 5 लाख स्कूली छात्रों का भविष्य खतरे में पड़ जाएगा। इसलिए वह सरकार और बोर्ड से अपील करते हैं कि इन स्कूलों को बंद न किया जाए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News