देश की प्रगति में पंजाबियों का रहा है सदैव बड़ा योगदान : सोमप्रकाश कैंथ

punjabkesari.in Tuesday, Dec 03, 2019 - 01:37 PM (IST)

फगवाड़ा(जलोटा): फगवाड़ा सहित आसपास के इलाकों में रहते लोगों को अब अपनी मनपसंद टाइलें, किचन कान्सैप्ट व सैनेटरी का साजो-सामान एक ही छत के नीचे सरलता से मिलेगा। इसका आगाज फगवाड़ा में खुली भव्य सैरा टाइल गैलरी के साथ हुआ। फगवाड़ा बाईपास इलाके में स्थापित हुई अपनी तरह की इलाके में पहली सैरा टाइल गैलरी का शुभारंभ पंजाब केसरी ग्रुप के प्रधान संपादक श्री विजय चोपड़ा ने केंद्रीय राज्य उद्योग मंत्री सोम प्रकाश कैंथ, गिरीश गुंबर (सहायक जनरल मैनेजर सैरा), नगर निगम फगवाड़ा के मेयर अरुण खोसला, प्रतिनिधि विक्रम जलोटा की मौजूदगी में अपने कर कमलों से किया।

इस मौके पर सैरा टाइल गैलरी के मालिक हरविन्द्र शर्मा, लक्ष्मीकांत शर्मा, योगेश चंद्र शर्मा, ललित शर्मा, यादव शर्मा, कनु कृष्ण शर्मा सहित शर्मा परिवार फगवाड़ा के अनेक गण्यमान्य मौजूद रहे। गैलरी का शुभारंभ करने के पश्चात श्री विजय चोपड़ा ने सोमप्रकाश कैंथ सहित अन्य गण्यमान्यों के साथ वहां पर मौजूद आधुनिक तकनीक से देश में निर्माण की जा रही टाइलों के आलीशान डिजाइन्स, सी.पी. फिटिंग्स व माडर्न किचन कान्सैप्ट आदि की जानकारी हासिल की और फगवाड़ा के शर्मा परिवार जिसके प्रयास सदके उक्त गैलरी को फगवाड़ा में स्थापित किया गया है, को बधाई दी। श्री चोपड़ा ने इस मौके पर शर्मा परिवार को इसी भांति राष्ट्र हित में कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर मंत्री सोमप्रकाश कैंथ ने कहा कि यह उनके लिए गौरव एवं गर्व की बात है कि उनके लोकसभा हलके में ऐसी आलीशान टाइल गैलरी की स्थापना हुई है। उन्होंने कहा कि देश की प्रगति में सदैव पंजाब व पंजाबियों का बहुमूल्य योगदान रहा है और यह क्रम निरंतर जारी है। उन्होंने गैलरी के मालिक ललित शर्मा व यादव शर्मा से माडर्न किचन कान्सैप्ट संबंधी जानकारी हासिल की। कैंथ ने कहा कि उक्त गैलरी हकीकत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मेक इन इंडिया की सच्चाई को बयान कर रही है। इस अवसर पर पंचकूला से पधारे समाजसेवी के.सी. लामा ने कहा कि वे देश ही प्रगति करते हैं जिनके नागरिक राष्ट्र के कार्यों को इच्छा शक्ति के साथ पूरा करते हैं। उन्होंने कहा कि फगवाड़ा के समाजसेवी शर्मा परिवार ने सदैव देश हित के कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले राष्ट्र निर्माण में योगदान दिया है।

ये भी रहे उपस्थित 
इस मौके पर श्रीमती श्रेष्ठा शर्मा, शारदा शर्मा, अलका शर्मा, रितु शर्मा, कामना शर्मा, शैली शर्मा, सुजाता जलोटा, सोमन कृष्ण शर्मा, दीक्षा शर्मा, सुमेश कृष्ण शर्मा, साइना शर्मा, लक्ष्य शर्मा, राजेश मुटरेजा, प्रदीप बग्गा, नवजीत सिंह कोहली (के.के.), राजेश गुप्ता, मुनीष मित्तल, गुरप्रीत सिंह, हर्ष प्रभाकर, भूषण लामा, रणबीर लामा, प्रदीप लामा, विशाल लामा, दीपक शर्मा, हरीश शर्मा, अमित कालिया, पंकज कौड़ा, अमरजीत निच्चर, नवीन पासी, गुरप्रीत सिंह, महावीर शारदा, नरेश, हरिओम शर्मा, रोहित जैन, मोनू जैन, किरण गुप्ता, सैम बग्गा, विकास बग्गा, सुनील प्रभाकर, राजकुमार अग्निहोत्री, संजीव सहदेव, विनय सिंह, अशरफ मोहम्मद, हर्ष प्रभाकर, आशीष प्रभाकर, अमित शर्मा, हर्ष पम्मा, रंजीत सिंह, जसबीर सिंह सहित भारी संख्या में गण्यमान्य मौजूद थे। 

Edited By

Sunita sarangal