दोहा से अमृतसर पहुंचे 27 यात्रियों को बसों के जरिए जालंधर लाते ही किया क्वारंटाइन

punjabkesari.in Tuesday, Jun 02, 2020 - 02:36 PM (IST)

जालंधर(पुनीत): अमृतसर में दोहा से इंटरनैशनल फ्लाइट के जरिए आए 27 यात्रियों को देर रात जालंधर लाया गया, यहां आते ही स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें क्वारंटाइन कर दिया गया है। इन सबका अब कोरोना टैस्ट किया गया है। इस टैस्ट की रिपोर्ट आने के बावजूद यात्रियों को कुछ दिनों तक क्वारंटाइन रहना पड़ेगा। 

जिन एन.आई.आई. को घर जाने की इजाजत होगी उन्हें अपने घरों में भी कुछ दिनों के लिए क्वारंटाइन रहना पड़ेगा। इस नियम की पालना न करने वाले का पासपोर्ट रद्द करने की सिफारिश भी विभाग द्वारा की जाएगी। उक्त एहतियात इसलिए अपनाई जा रही है क्योंकि प्रशासन द्वारा अब राहत दी गई है और लोग दूरी बनाए रखने के नियमों की पालना सही ढंग से नहीं कर रहे। वहीं, स्वास्थ्य विभाग द्वारा एन.आर.आई. को सहूलत देने के लिए उन्हें छूट दी गई है, जिसके चलते वह अगर चाहें तो अपने खर्च पर होटल में भी क्वारंटाइन हो सकते हैं। एन.आर.आई. अगर सरकार द्वारा बनाए गए क्वारंटाइन सैंटरों में रहते है तो उनसे किसी प्रकार का कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा, वहां खाना, रहना व अन्य सहूलतें मुहैया करवाई जाएगी। 

Vaneet