कुवैत से आए 24 व्यक्तियों को धार्मिक डेरे में किया क्वारंटाइन

punjabkesari.in Saturday, May 30, 2020 - 09:24 AM (IST)

करतारपुर(साहनी): कोरोना वायरस की महामारी के दौरान गत दिनों कुवैत से आए 24 प्रवासी व्यक्तियो को गांव दियालपुर के पास स्थित राधा स्वामी के डेरे में क्वारंटाइन किया गया है और इनका सिविल अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने कोरोना वायरस के सैंपल लेकर चैकअप के लिए भेज दिया है।

जानकारी देते हुए डी.एम.पी. सुरिंद्रपाल धोगड़ी ने बताया कि इन प्रवासी व्यक्तियों में मकसूदा के 5, लोहिया का 1, गोराया का 1, बिलगा के 2, शाहकोट के 2, आदमपुर के 3, नूरमहल के 2, भोगपुर का 1, करतारपुर देहाती का 1, पातरा का 1 व करतारपुर शहर के 3 व्यक्ति शामिल है। वहीं एस.एम.ओ. डॉ. कुलदीप सिंह ने बताया कि गत दिनों करतारपुर में एकत्रित किए 53 लोगों के सैंपल की जांच के बाद रिपोर्ट नैगेटिव आई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vatika

Related News