स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फ्रूट मंडी में दी दबिश

punjabkesari.in Wednesday, Jun 13, 2018 - 04:58 PM (IST)

जालंधर (रत्ता): पंजाब सरकार की ‘तंदुरुस्त पंजाब’ योजना के तहत डिप्टी कमिश्नर द्वारा नियुक्त की गई स्वास्थ्य एवं अन्य विभागों के अधिकारियों की टीम ने मंगलवार को मकसूदां स्थित फ्रूट मंडी में दबिश दी।

जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. बलविन्द्र सिंह, नायब तहसीलदार मनोहर लाल, नगर निगम के हैल्थ आफिसर डा. श्री कृष्ण, मंडी बोर्ड के अधिकारी वरिन्द्र कुमार, फूड सेफ्टी आफिसर राशू महाजन व दिव्या भगत की टीम ने फ्रूट के गोदामों व दुकानों की जांच की। इस दौरान टीम ने उन फलों को नष्ट करवा दिया जोकि गलत तरीके से पकाए गए थे। टीम ने वहां से केले, सेब, पपीते के सैम्पल समेत अलग-अलग स्थानों से खाद्य पदार्थों के सैम्पल भरे।

Anjna