19 से 31 तक लिए ब्लॉक से रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित; यात्री हो रहे परेशान

punjabkesari.in Saturday, Jul 21, 2018 - 01:50 PM (IST)

जालंधर (गुलशन): अमृतसर रेलवे स्टेशन पर नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य चलने की वजह से रेलवे के इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 19 से 31 जुलाई तक ब्लॉक लिया गया है जिससे 30 मेल-एक्सप्रैस, 21 पैसेंजर ट्रेनों को रद्द, 13 मेल-एक्सप्रैस व 8 पैसेंजर ट्रेनों को टर्मिनेट और 10 ट्रेनों के रूट बदले गए हैं। इस कारण रेल यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया है और यात्री परेशान हो रहे हैं। देहरादून एक्सप्रैस, गोल्डन टैंपल जैसी कुछ ट्रेनों छोड़कर अमृतसर तक जाने वाली शताब्दी एक्सप्रैस समेत लगभग सभी ट्रेनों को ब्यास और मानांवाला स्टेशन तक ही चलाया जा रहा है। अमृतसर-जालंधर के बीच सफर करने वाले डेली पैसेंजरों को भी काफी दिक्कत आ रही है। यू.पी.-बिहार की ओर जाने वाले यात्रियों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिटी रेलवे स्टेशन से शुक्रवार सुबह जनसेवा एक्सप्रैस के रवाना होने के बाद प्रवासी यात्रियों के लिए शाम तक कोई भी ट्रेन नहीं थी। जिस कारण प्लेटफार्मों, टिकट काऊंटरों के पास, जनरल वेटिंग हॉल के अलावा स्टेशन के बाहर भी प्रवासी यात्रियों का जमावड़ा लगा रहा। ट्रेनों के इंतजार में बैठे यात्रियों को उमस व गर्मी ने भी काफी परेशान किया। 

इस अवधि के दौरान रद्द रहने वाली ट्रेनें
अमृतसर-नंगल डैम एक्सप्रैस (14505-06), चंडीगढ़-अमृतसर (12411-12), अमृतसर डिब्रूगढ़ (15212) 31 जुलाई तक, छत्तीसगढ़ एक्सप्रैस (18237-38) 31 जुलाई तक, जनसेवा एक्सप्रैस (15209) 30 जुलाई तक, चंडीगढ़-अमृतसर (12241-42), हावड़ा-अमृतसर 25 से 31 जुलाई, अमृतसर एक्सप्रैस (11057-58) 24 से 1 अगस्त, जननायक एक्सप्रैस (15211) 24 से 29 जुलाई, जनसेवा एक्सप्रैस (15210) 26 से 31 जुलाई, अमृतसर हजूर साहिब नांदेड़ सुपरफास्ट एक्सप्रैस (12422) 23 से 30 जुलाई, कर्मभूमि सुपरफास्ट (12408) 27 जुलाई, जनसाधारण एक्सप्रैस (14604) 25 जुलाई से 1 अगस्त, अमृतसर-नांदेड़ सुपरफास्ट (22423) 23 से 30 जुलाई, पैसेंजर ट्रेनों में जालंधर डी.एम.यू. (74644) 31 जुलाई तक, होशियारपुर-लुधियाना डी.एम.यू. (54603-04) 23 से 31 जुलाई, पठानकोट-जालंधर डी.एम.यू. (54622) 29 से 31, जालंधर-पठानकोट डी.एम.यू. (54621) 28 से 31 जुलाई तक रद्द रहेगी। 
 

इन ट्रेनों के बदले रूट
टाटा-जम्मूतवी एक्सप्रैस (18101) 29 जुलाई तक जालंधर कैंट मुकेरियां, पठानकोट होकर जम्मू जाएगी। दिल्ली-पठानकोट सुपरफास्ट (22429) 31 जुलाई तक वाया जालंधर कैंट-मुकेरियां-पठानकोट, दुर्ग जम्मूतवी एक्सप्रैस (18215) 25 जुलाई तक, बठिंडा-जम्मू तवी एक्सप्रैस (19225) 25 से 31 जुलाई तक बाया जालंधर-मुकेरियां-पठानकोट होकर जाएगी, जम्मूतवी-टाटा नगर एक्सप्रैस (18102) 31 जुलाई तक पठानकोट-दिल्ली सुपरफास्ट (22430) 27 जुलाई तक, जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रैस जुलाई तक बाया पठानकोट मुकेरियां-जालंधर कैंट स्टेशन से रवाना होगी। जम्मूतवी-बङ्क्षठडा एक्सप्रैस (19226) 25 से 31 जुलाई तक वाया पठानकोट मुकेरियां जालंधर होकर चलेगी।

शॉर्ट टर्मिनेट की गई ट्रेनें
अमृतसर-नई दिल्ली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रैस (12029-31) मानावाला तक आई और यहीं से वापस लौटी। इसी तरह शान-ए-पंजाब (12497) ब्यास स्टेशन से टर्मिनेट हुई। हावड़ा-अमृतसर (13049) 29 जुलाई तक नजीबाबाद तक, शहीद एक्सप्रैस जयनगर-अमृतसर (14673) 30 जुलाई तक अंबाला तक ही आएगी, सरयू-यमुना एक्सप्रैस (14649) अंबाला तक, जलियांवाला बाग एक्सप्रैस (18103)  31 जुलाई तक जालंधर सिटी स्टेशन तक ही आएगी और यहीं से वापस जाएगी। सियालदाह से अमृतसर (12379) 27 जुलाई तक दिल्ली तक आएगी, सहरसा-अमृतसर (15531) 22 से 29 जुलाई लुधियाना तक, कानपुर सैंट्रल-अमृतसर (22445) 23 से 30 जुलाई लुधियाना तक, जालंधर लुधियाना-अमृतसर डी.एम.यू. (64551) मानावाला, जालंधर-अमृतसर डी.एम.यू. मानांवाला तक आएगी।

Punjab Kesari