टांडा फाटक बंद रहने से राहगीर हुए परेशान, आज भी होगी परेशानी

punjabkesari.in Tuesday, Mar 19, 2019 - 08:35 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): शहर के बीचोंबीच स्थित टांडा रेलवे फाटक पर रेलवे के पाथवे विभाग द्वारा मुरम्मत का काम करने की वजह से फाटक सोमवार सुबह 9 से शाम 5 बजे तक बंद रहा। उल्लेखनीय है कि टांडा रेलवे फाटक शहर के अति व्यस्त इलाके में स्थित है। दिन भर फाटक बंद रहने से राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। एक ओर जहां रेलवे कर्मचारी रेल लाइनों की मुरम्मत में जुटे रहे, वहीं पैदल निकलने वाले, दोपहिया वाहन और रिक्शा चालक नियमों का उल्लंघन करते हुए बंद फाटक को पार करते हुए देखे गए। 

पाथवे विभाग के एस.एस.सी. अनिल मीणा भी दिन भर टांडा फाटक पर खड़े होकर काम करवाते रहे। उनका एक ही दिन में काम पूरा करने का लक्ष्य था लेकिन रेलवे के ऑप्रेटिंग विभाग द्वारा ज्यादा देर ट्रेनों का आवागमन रोकने की आज्ञा नहीं दी गई। दोपहर 3.15 से 5.15 बजे तक ब्लॉक दिया गया। इस 2 घंटे के दौरान काफी हद तक काम को पूरा कर लिया गया लेकिन शेष रहते काम को अब कल किया जाएगा। इस वजह से मंगलवार को भी फाटक बंद रहेगा। 

swetha