रेलवे विभाग ने रद्द की गई ट्रेनों के संचालन में किया संशोधन

punjabkesari.in Thursday, Dec 20, 2018 - 08:35 AM (IST)

जालंधर(स.ह.): फरीदाबाद टाऊन में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते पूर्व में घोषित रद्द/मार्ग परिवर्तित ट्रेनों के संचालन में संशोधन किया गया है। बीते दिनों की गई घोषणा में कुछ रूट बदलकर चलाने वाली ट्रेनों को अब रद्द कर दिया गया है।

पूर्व सूचना के मुताबिक 21 को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने वाली 18237 बिलासपुर-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रैस व 18507 विशाखापत्तनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रैस, 23 को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने वाली 18238 अमृतसर-बिलासपुर छत्तीसगढ़ एक्सप्रैस व 26 को परिवर्तित मार्ग से चलाए जाने वाली 18508 अमृतसर-विशाखापटनम हीराकुंड एक्सप्रैस को अब रद्द कर दिया गया है।वहीं, दूसरी ओर कुछ रद्द रहने वाली ट्रेनों की तिथि में भी बदलाव किया गया है। पूर्व सूचना के मुताबिक 21 को रद्द घोषित की गई 19326 अमृतसर-इंदौर एक्सप्रैस अब 22 को रद्द रहेगी। 20 को रद्द घोषित की गई 19325 इंदौर-अमृतसर एक्सप्रैस अब 21 को रद्द रहेगी। पूर्व में 22 को परिवर्तित मार्ग पर चलाए जाने वाली 11058 अमृतसर-दादर एक्सप्रैस को अब इसके नियमित मार्ग पर चलने के लिए बहाल कर दिया गया है। 
 

swetha