रेलवे अधिकारी की बेटी को मिला एन.आई.डी. में प्रवेश

punjabkesari.in Thursday, Jun 14, 2018 - 10:16 AM (IST)

जालंधर (गुलशन): रेलवे के फिरोजपुर मंडल में असिस्टैंट डिवीजनल इंजीनियर पद पर तैनात रमेश सोलंकी की बेटी तनीषा सोलंकी को अहमदाबाद में राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान (एन.आई.डी.) में इंटीरियर डिजाइन में पोस्ट ग्रैजुएशन के लिए प्रवेश मिला है। 

अंतर्राष्ट्रीय स्तर के ख्याति प्राप्त राष्ट्रीय डिजाइन संस्थान में प्रत्येक स्ट्रीम के लिए देशभर से मात्र 15-15 विद्यार्थियों का चयन किया जाता है। राज्य से एकमात्र चयनित हुई छात्रा तनीषा ने अपने माता-पिता और पूरे पंजाब का गौरव बढ़ाया है। बचपन से डिजाइङ्क्षनग में रुचि रखने वाली तनीषा सोलंकी ने गुरु नानक देव यूनिवर्सिटी अमृतसर से आर्कीटैक्ट में स्नातक डिग्री की है। उसकी माता पूनम सोलंकी हाऊस वाइफ  हैं। बेटी की इस उपलब्धि पर माता-पिता काफी उत्साहित हैं।

Vatika