सिटी स्टेशन के स्टालों से फिर गायब होने लगा रेल नीर

punjabkesari.in Monday, May 27, 2019 - 08:58 AM (IST)

जालंधर(गुलशन): सिटी रेलवे स्टेशन के स्टालों पर रेल नीर पानी अब फिर गायब होना शुरू हो गया है। कई वैंडर दूसरे ब्रांड की पानी की बोतलें ठंडी करके बेच रहे हैं। रविवार को ब्यास भंडारे के चलते स्टेशन पर भारी भीड़ थी। रेलवे अधिकारी छुट्टी पर होने की वजह से वैंडर खुलेआम दूसरे ब्रांड का पानी बेचते रहे। 

उल्लेखनीय है कि गर्मी का मौसम होने की वजह से ठंडे पानी की डिमांड काफी बढ़ गई है। वैंडर रेल नीर की बजाय दूसरी कम्पनियों का पानी बेचकर ज्यादा मुनाफा कमाना चाहते हैं, लेकिन अधिकारियों की सख्ती के बाद उन्हें मजबूरन स्टालों पर रेल नीर पानी रखना पड़ रहा है। पिछले दिनों सी.एम.आई. दीपक के.पी. जोसेफ ने स्टालों पर चैकिंग करके दूसरे ब्रांड की 155 पानी की बोतलें जब्त भी की थीं।वैंडर रेल नीर पानी की शॉर्टेज होने का बहाना बना रहे हैं, जबकि रिफ्रैशमैंट रूम संचालक ने पिछले दिनों 1080 रेल नीर की पेटियां मंगवाई थीं। दोबारा पानी मंगवाने के लिए रिफ्रैशमैंट रूम संचालक जोङ्क्षगद्र सिंह ने एक लाख रुपए और शनिवार को डिस्ट्रीब्यूटर के खाते में ट्रांसफर भी किए हैं।

swetha