राजिन्द्र गुप्ता 126वीं बार श्री वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले

punjabkesari.in Wednesday, Nov 20, 2019 - 09:01 AM (IST)

जालंधर(धवन): माता के भक्त राजिन्द्र गुप्ता वासी बङ्क्षठडा 126वीं बार श्री वैष्णो देवी की यात्रा पर निकले हैं। वह अब तक साइकिल पर 5.65 लाख किलोमीटर की यात्रा कर चुके हैं। वह श्री वैष्णो देवी के अलावा श्री अमरनाथ, श्री चामुंडा देवी, श्री कांगड़ा देवी, श्री ज्वाला जी, श्री चिन्तपूर्णी, श्री नैना देवी, श्री मनसा देवी तथा अनेक अन्य धार्मिक स्थलों की यात्रा कर चुके हैं। 
 

उन्होंने कहा कि पिछले 30 वर्षों से वह लगातार साइकिल यात्रा पर धार्मिक स्थानों पर जा रहे हैं। राजिन्द्र गुप्ता साइकिल पर यात्रा करते हुए जालंधर पहुंचे थे तथा 25 नवम्बर को उनका श्री वैष्णो देवी पहुंचने का कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि वह 6 लाख किलोमीटर की साइकिल यात्रा का नया कीॢतमान स्थापित करना चाहते हैं। पिछले समय वह गुजरात में द्वारकाधीश के दर्शन करने के बाद माऊंट आबू व अन्य स्थानों पर भी गए थे। 16 बार वह साइकिल पर श्री अमरनाथ की यात्रा भी कर चुके हैं। यात्रा के दौरान वह लोगों को अमन-शांति व आपसी भाईचारा बनाए रखने का संदेश देते हैं। उन्होंने बताया कि वह अब तक धार्मिक स्थलों की यात्रा साइकिल पर कर लिम्का बुक ऑफ वल्र्ड रिकार्ड्स में दर्ज रिकार्ड को भी तोड़ चुके हैं। अब उनका लक्ष्य 6 लाख किलोमीटर साइकिल यात्रा करने का है, जिसे जल्द पूरा करने की कोशिश करेंगे।  

swetha