राकेश राठौर बने भाजपा प्रदेश वर्चुअल रैली इंचार्ज

punjabkesari.in Thursday, Jun 18, 2020 - 01:01 PM (IST)

जालंधर(राहुल): भाजपा पंजाब अध्यक्ष अश्विनी शर्मा ने पार्टी के विभिन्न मोर्चों को सक्रिय करने व वर्चुअल रैलियों के माध्यम से केंद्र सरकार की उपलब्धियों को जनसाधारण तक पहुंचाने के लिए प्रदेश स्तरीय कमेटी का गठन किया है, जिसका इंचार्ज पंजाब इकाई के उपाध्यक्ष राकेश राठौर को बनाया गया है। इस 3 सदस्यीय टीम में राजेश हनी व सुनील सिंगला को सह इंचार्ज लगाया गया है। 

राकेश राठौर ने बताया कि भाजपा के 5 मोर्चों महिला, किसान, युवा, ओ.बी.सी., एस.सी. मोर्चे द्वारा 10 वर्चुअल रैलियों का आयोजन किया जाएगा। पहली वर्चुअल रैली 21 जून को महिला मोर्चा व किसान मोर्चा द्वारा की जाएगी जबकि युवा मोर्चा द्वारा 24 व 29 जून को, ओ.बी.सी. मोर्चा द्वारा 25 जून व 5 जुलाई को, एस.सी. मोर्चा द्वारा 26 जून व 2 जुलाई को, महिला मोर्चा द्वारा दूसरी रैली 3 जुलाई को व किसान मोर्चा द्वारा 4 जुलाई को की जाएगी। इन रैलियों में मोना जैसवाल, बिक्रमजीत सिंह चीमा, भानु प्रताप, राजेंन्द्र बिट्टा व आर.के. अठवाल बतौर स्पीकर शामिल होंगे।

नरेन्द्र तोमर संबोधित करेंगे प्रदेश वर्चुअल रैली को
राठौर ने बताया कि भाजपा पंजाब द्वारा 27 जून को आयोजित की जा रही वर्चुअल रैली को केंद्रीय ग्रामीण विकास, पंचायती राज स्वच्छता एवं पेयजल मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर संबोधित करेंगे। इस दौरान प्रदेश में जनसंपर्क अभियान भी शुरू किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News