श्री राम नाटक कला मंच ने करवाई लंका दहन नाइट

punjabkesari.in Wednesday, Oct 17, 2018 - 10:48 AM (IST)

जालंधर(शास्त्री): स्थानीय श्री महालक्ष्मी मंदिर जेल रोड में श्री राम नाटक कला मंच द्वारा करवाई जा रही श्री रामलीला आयोजन के तहत लंका दहन नाइट का मंचन किया गया। कार्यक्रम का आरंभ श्री हनुमान चालीसा पाठ व श्री राम स्तुति से किया गया। इस दौरान मुख्य मेहमान के तौर पर विजय चोपड़ा उपस्थित थे।

श्री चोपड़ा ने कहा कि श्री राम नाटक कला मंच अपने कार्य में निरंतर निखार लाते हुए इस बार सर्वश्रेष्ठ रामलीला करवा रहा है। प्रधान संदीप अरोड़ा ने सभी दर्शकों व पधारे विशिष्ट अतिथियों का स्वागत किया। सी. उपप्रधान हरप्रीत सिंह जुनेजा ने आगामी कार्यक्रमों बारे जानकारी दी। सीनियर डायरैक्टर जोगेंद्र पाल डोगरा ने कलाकारों को संबंधित अभिनय का निर्देशन दिया। आज के प्रसंग में जहां प्रभु श्री राम जी का शिविर दृश्य देखने योग्य था वहीं पर रावण के भव्य दरबार में पूर्ण विलासिता तथा अहंकार का बोलबाला स्पष्ट देखा जा रहा था।

श्री राम की भूमिका में विमल तायल, लक्ष्मण तरुण, सीता सोनिया शर्मा, सुग्रीव रवि शर्मा, बाली विनय, सोनू पुरी, विभीषण जङ्क्षतद्र कक्कड़, रावण भूपिंद्र बंटी ने अपने अभिनय को दर्शकों के सामने प्रस्तुत करके खूब वाहवाही लूटी। महावीर की भूमिका कुणाल मंगा पहलवान ने निभाई। कार्यक्रम को सफल बनाने में ललित जुनेजा, बी.एन. शर्मा, लक्की राजा, हरीश धीमान, दविंद्र शर्मा, राजेश खन्ना, हरीश सुनेजा, शाम सुंदर, जय प्रकाश, बाल गोविंद, अजय बिल्ला, दिनेश ढल्ल आदि ने सहयोग दिया।

Sanjeev